CM Vishnudeo: CM विष्णुदेव की केंद्रीय गृह मंत्री से हुई मुलाक़ात, कल सुबह होगी PM मोदी से मिलेंगे...

Update: 2025-03-17 16:07 GMT
CM Vishnudeo: CM विष्णुदेव की केंद्रीय गृह मंत्री से हुई मुलाक़ात, कल सुबह होगी PM मोदी से मिलेंगे...
  • whatsapp icon

CM Vishnudeo: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात किए है। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य की सुरक्षा और विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

पता चला है, कल 18 मार्च को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात होगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को अवगत कराया कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है। अब अंतिम चरण की रणनीति तैयार कर बस्तर को स्थायी शांति की ओर ले जाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 का असर दिखने लगा है। हाल ही में बीजापुर जिले में 9 ईनामी नक्सलियों समेत कुल 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। बैठक में बस्तर में विकास कार्यों को तेज करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि सरकार क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और जल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास, स्वरोजगार और नए रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर सिर्फ संघर्ष की भूमि न रहकर शांति, विकास और संभावनाओं का नया केंद्र बने।बैठक में बस्तर के समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।


बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। कल केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह क़े बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होंगे। इसमें हिस्सा लेने कई राज्यों के मुख्यमंत्री कल दिल्ली पहुँच रहे हैं।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राज्य के सांसदों ने की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सांसद महेश कश्यप, कमलेश जांगड़े एवं रूपकुमारी चौधरी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में विकास योजनाओं की प्रगति और आवश्यकताओं पर फीडबैक लिया और केंद्र सरकार से जुड़ी आवश्यक पहल को प्राथमिकता देने की बात कही। इस दौरान सांसदों ने मुख्यमंत्री साय से राज्य के विकास, केंद्र-राज्य समन्वय, और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की।

सीजी-मंत्रिमंडल विस्तार को फायनल करने की अटकलें, CM विष्णुदेव जा रहे दिल्ली, PM मोदी और अमित शाह से होगी मुलाकात 


CG Cabinet Expansion: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली जा रहे हैं। उनकी वहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा से मुलाकात होगी। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार कई विषयों को लेकर अधिकारिक दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं। हालांकि, दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वे दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन उस समय उनका कोई और कार्यक्रम नहीं था। 


Tags:    

Similar News