Chhattisgarh Vidhansabha: स्पीकर चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा को बधाइयो से गूंजा विधानसभा

Chhattisgarh Vidhansabha: Assembly echoed with congratulations to Speaker Charandas Mahant, CM Bhupesh Baghel and Minister Kawasi Lakhma

Update: 2023-01-04 05:40 GMT

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025

रायपुर। विधानसभा का आज प्रश्नकाल प्रारंभ होने से पहले आज विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बधाइयों से सदन गूंज उठा। दरअसल, आज महंत को स्पीकर की जिम्मेदारी संभाले चार साल पूरे हुए हैं। उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बने और कवासी लखमा का आज जन्मदिन है। स्पीकर महंत के आसंदी पर बैठते ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सबसे पहले स्पीकर को बधाई दी। इसके बाद बधाइयों से सदन का माहौल खुशनुमा हो गया। आमतौर पर प्रश्नकाल में सवालों और जवाबों को लेकर काफभ् गरमागरमी रहती है। मगर आज नजारा बदला बदला सा था। स्पीकर महंत और सीएम भूपेश दोनों ने सदस्यों को बधाईयों के लिए धन्यवाद दिया। 

Tags:    

Similar News