Chhattisgarh News: राज्‍य स्‍थापना दिवस पर सीएम विष्‍णुदेव ने जनता को दी बधाई, राज्‍य के विकास को लेकर कहा..

Chhattisgarh News:

Update: 2024-11-01 06:08 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य स्‍थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने जनता को बधाई दी है। सीएम की तरफ से इस संबंध में एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। इसमें मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य स्‍थापना दिवस बधाई देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की बात कही है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 1 नवंबर को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य निर्माण के 24 साल पूरे हो रहे हैं। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस परिकल्‍पना के साथ छत्‍तीसगढ़ राज्‍य का निर्माण किया था, उसे साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है। बीते 24 वर्षों में से लगभग 16 वर्षों तक प्रदेश में हमारी सरकार रही है। इन्‍हीं वर्षों में छत्‍तीसगढ़ में विकास की अधोसंरचनाओं का निर्माण हुआ और आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुंचे।

हमारी सरकार के कार्यकाल में ही प्रदेश की आर्थिक अधोसंरचना तैयार हुई। लोगों का जीवन स्‍तर ऊंचा उठा। आज हमारी डबल इंजीन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए गए विकसित भारत के लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग के साथ काम कर रही है।

विकसित छत्‍तीसगढ़ के निर्माण में आप सभी की भागीदारी महत्‍वपूर्ण है। राज्‍य स्‍थापना दिवस के उपलक्ष में नया रायपुर अटल नगर में 4 से 6 नवंबर तक राज्‍योत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। मैं प्रदेश के सभी नागरिकों को राज्‍योत्‍सव में आमंत्रित करता हूं।

Tags:    

Similar News