Chhattisgarh News: पं. प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान: कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर सरकार से पूछा...
Chhattisgarh News: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के एक बयान से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ने की संभावना बढ़ गई है। कांग्रेस ने प्रदीप मिश्रा के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार से सवाल किया है।
Chhattisgarh News: रायपुर। प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का कांग्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है। प्रदीप मिश्रा का एक बयान छत्तीसगढ़ में धार्मांतरण को लेकर है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने यह वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही शुक्ला ने सरकार से सवाल किया है।
कांग्रेस के अनुसार पं. प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो राजनांदगांव के होलेकसा गांव का है। होलेकसा गांव में प्रवचनकार पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि वे वहां बार-बार इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके पास आंकड़े हैं कि इस छोटे से गांव में बड़े-बड़े घर के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। इस पर शुक्ला ने कहा कि
छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बने एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया। क्यों धर्म परिवर्तन को नहीं रोक रही सरकार? अगर पंडित मिश्रा के पास आंकड़े हैं तो सरकार से ही मिले होंगे। क्या किया है सरकार ने अब तक? क्या करने जा रही है सरकार?
दरअसल छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को बीजेपी बड़ा मुद्दा बनाती रही है। प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल और विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने धर्मांतरण को लेकर सरकार का लगातार घेरती रही।
राजनांदगांव के होलेकसा गांव में प्रवचनकार पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि वे वहां बार बार इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके पास आंकड़े हैं कि इस छोटे से गांव में बड़े बड़े घर के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।
— Sushil Anand Shukla (@SushilAnandCG) January 5, 2025
छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बने एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया।… pic.twitter.com/qFYbVkajEp