Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक: विधायक देवेंद्र यादव से मिलने जेल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा...

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्‍म हो गई है। विधायक दल ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया है।

Update: 2024-08-20 08:46 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई नगर सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के मुद्दें पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ने का फैसला किया है। वहीं, बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत के नेतृत्‍व में कांग्रेसी जेल में बंद विधायक यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल भी गए।

डॉ. महंत ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़गे और जीतेंगे। उन्‍होंने कहा कि बलौदाबाजार की घटना भाजपा सरकार के माथे पर कलंक का टिका है। सरकार एवं प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। सरकार अपनी नाकामी छुपाने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार की है, द्वेषपूर्ण, पक्षपात की परिणीति है।

स्व. राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजली

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में स्व. राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर उनके छायाचित्र में पुष्पांजली माल्यार्पण अर्पित कर स्मरण कर श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, विधायक जनक धु्रव, इन्द्र साव, चतुरी नंद, विधायक रामकुमार यादव, विधायक संदीप साहू, विधायक बालेश्वर साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, गुरूमुख सिंह होरा, पंकज शर्मा, शिव सिंह ठाकुर, सुबोध हरितवाल, उधोराम वर्मा, कुलदीप जुनेजा, सलाम रिजवी, पूनम पांडेय, सारिक रईस खान, प्रशांत ठेंगड़ी, दिनेश ठाकुर, कमलेश नाथवाणी, श्री निवास, पुष्पराज वैद, नवीन चंद्राकर, उमेश कश्यप, भारत यादव प्रवीण चंद्राकर सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News