Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: भूपेश और ताम्रध्वज कल जमा करेंगे नामांकन, कांकेर में ठाकुर परसो...
Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024:
Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कल (2 अप्रैल) अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बघेल के साथ ही महासमुंद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी कल ही नामांकन जमा करेंगे। वहीं, तीसरे चरण में शामिल राज्य की तीसरी सीट कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर एक दिन बाद (3 अप्रैल) को नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इन नामांकन रैलियों में फिलहाल पार्टी के किसी राष्ट्रीय नेता के शामिल होने की सूचना नहीं है, लेकिन प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता राजनांदगांव पहुंचेंगे। इनमें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल हैं। राजनांदगांव में नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी की गई है। नामांकन से पहले राजनांदगांव में बड़ी सभा होगी। इसमें संसदीय क्षेत्र में शामिल सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और जनता शामिल होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार महासमुंद में बड़ी सभा और रैली की तैयारी चल रही है।
बता दें कि राजनांदगांव में पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी बघेल का मुकाबला बीजेपी के सीटिंग एमपी संतोष पांडेय से है। वहीं, महासमुंद में पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का मुकाबला बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी है, जबकि कांकेर में कांग्रेस के वीरेश ठाकुर और बीजेपी के भोजराज नाग से है। ठाकुर पिछली बार भी कांकेर सीट से प्रत्याशी थे। वहीं, नाग एक बार विधायक रह चुके हैं।