Chhattisgarh Band: कांग्रेस के छत्‍तीसगढ़ बंद का मिलाजुला असर: राजधानी में प्रदेश अध्‍यक्ष निकले दुकानें बंद कराने...

Chhattisgarh Band: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस ने आज बंद का आह्वान किया है। राजधानी समेत प्रदेश के ज्‍यादातर शहरों में बंद का मिलाजुला असर दिख रहा है।

Update: 2024-09-21 06:03 GMT

Chhattisgarh Band: रायपुर। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्‍यवस्‍था को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज छत्‍तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सुबह से बंद की अपील करते घुम रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज राजधानी रायपुर में घुम-घुम कर लोगों से दुकान और कारोबार बंद रखने की अपील कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं के अनुसार बलौदबाजार और कवर्धा सहित प्रदेश के ज्‍यादातर शहरों में बंद पूरी तरह सफल है। लोगों ने बंद के समर्थन में दुकान और कारोबार पूरी तरह बंद रखा है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, अब तो अपराधिक घटनायें असहनीय हो चुकी है। व्यापारी, महिला, विद्यार्थी, आम आदमी सभी बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान है। रोज-रोज हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, डकैती, चाकूबाजी की घटना से प्रदेश में भय का माहौल है। पुलिस के सामने एक आदमी को उसके घर में जिंदा जला दिया जाता है, पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।

पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत हो जाती है, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है, कवर्धा के लोहारीडीह में अभी भी तीन से अधिक आदमी लापता है। राज्य में कलेक्टर, एसपी कार्यालय जलाये जा रहे है, राजधानी के बस स्टैण्ड में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हो जाता है, भिलाई के स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार होता है, विपक्ष के दबाव के बाद एफआईआर हो रहा, बलरामपुर में व्यापारी से 5 करोड़ की लूट हो जाती है, लूटेरो को पुलिस खोज नहीं पाती। राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोलियां चलाते है, पुलिस, सरकार नाकाम साबित हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ बंद मजबूरी में उठा रही है। विरोध के सारे लोकतांत्रित कदम उठाने के बाद भी जब सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी आम जनता, व्यापारी, उद्योगपति भाईयों से अपील करती है एक दिन अपना काम काज बंद कर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध का साथ दें।

चेम्‍बर का नहीं मिला साथ

कांग्रेस के बंद को छत्‍तीसगढ़ चेम्‍बर ऑफ कामर्स का समर्थन नहीं मिला है। जेम्‍बर की शुक्रवार की शाम को हुई बैठक में बंद को समर्थन नहीं देने का फैसला किया गया था।

Tags:    

Similar News