CG Vishnu Cabinet Meeting: विष्णु कैबिनेट की पहली बैठक कल 11 बजे: मंत्रिमंडल की बैठक में नई सरकार ले सकती है ये बड़े फैसले
CG Vishnu Cabinet Meeting: शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ मंत्रालय पहुंचे।जहां उन्होंने अफसरों से औपचारिक मुलाकता की।
CG Vishnu Cabinet Meeting: रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ नवा रायपुर स्थित मंत्रालय पहुंचे और अपने कक्ष में पूजा अचर्नाकर पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में सचिवों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, पीसीसीएफ व्ही श्रीनिवास राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सीएम और डिप्टी सीएम के मंत्रालय पहुंचने के साथ ही कैबिनेट की बैठक की चर्चा शुरू हो गई। अनुमान लगाया जाने लगा कि आज ही कैबिनेट की पहली बैठक होगी। लेकिन सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने एनपीजी न्यूज को बताया कि विष्णु कैबिनेट की पहली बैठक कल (14 दिसंबर) को सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। इस बैठक में सरकार चुनावी घोषणा के अनुसार बड़े फैसले ले सकती है।
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को 18 लाख आवास, पीएससी की जांच सहित कुछ और बड़े फैसले लेने की घोषणा की है। इसके साथ ही महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने की घोषणा और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी जैसे बड़े फैसले कैबिनेट में लिया जा सकता है।