CG Vishnu Cabinet: CG मंत्रिमंडल शपथ टलाः राज्यपाल हरिचंदन गए बाहर, विष्णु मंत्रिमंडल का शपथग्रहण अब 17 दिसंबर के बाद ही संभव
CG Vishnu Cabinet:
CG Vishnu Cabinet: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने आज शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल विस्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। हालांकि, कल देर रात तक चर्चाएं थी कि डिप्टी सीएम के साथ ही अन्य मंत्रियों का भी आज शपथ हो सकता है। आज सुबह तक भावी मंत्री फोन आने की प्रतीक्षा किए। मगर दोपहर 12 बजे जब मध्यप्रदेश में सिर्फ सीएम और दो डिप्टी सीएम का शपथ हुआ, तो क्लियर हो गया कि छत्तीसगढ़ में इसी तरह का होगा। और ऐसा ही हुआ भी।
हालांकि, अब मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह चार-पांच दिन के लिए टल सकता है। राज्यपाल हरिचंदन आज शपथ ग्रहण के बाद परिवार के साथ दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों का कहना है कि चार-से-पांच दिन बाद वे दिल्ली से लौटेंगे। एनपीजी न्यूज ने राजभवन के सूत्रों से इसकी तस्दीक की। अफसरों ने बताया, राज्यपाल के जाने का शेड्यूल जारी हुआ है आने का नहीं...वे कब आएंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों ने ये भी बताया कि पहले उनका राष्ट्रपति से मिलने 11 दिसंबर को दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। मगर 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाने की वजह से उन्हें लगा कि एक-दो दिन में शपथ हो जाएगा, लिहाजा उन्होंने दिल्ली जाने का प्रोग्राम केंसिल कर दिया था। बहरहाल, अब राज्यपाल के रायपुर लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। इससे पहले नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक-दो दिन में दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में ही मंत्रिमंडल फायनल होगा। वैसे सीएम का 11 दिसंबर को दिल्ली जाने का कार्यक्रम था मगर अपरिहार्य कारणों से ऐन वक्त पर निरस्त हो गया।