CG Political News: भूपेश का कटाक्ष- सरकार कौन चला रहा है? मंत्री चौधरी का तीखा पलटवार- आपकी सरकार चलाने वाले...

CG Political News: छत्‍तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों जुबानी जंग तेज है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार चलाने को लेकर कटाक्ष किया तो मंत्री ओपी चौधरी ने उन पर तीखा पटलवार किया है।

Update: 2024-06-20 13:23 GMT

CG Political News: रायपुर। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्‍य सरकार के कामकाज और मंत्रियों की भूमिका पर कटाक्ष किया। उन्‍होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार कौन चला रहा है। औपी चौधरी चला रहे हैं, विजय शर्मा चला रहे हैं या अरुण साव चला रहे हैं। उन्‍होंने अपने कार्यकाल का उल्‍लेख करते हुए कहा कि मेरा घर भिलाई में है, लेकिन 5 साल तक मैं वहां नहीं गया। सरकार राजधानी से चलती है।

पूर्व सीएम भूपेश के इस वीडियो को सोशल मीडिया (एक्‍स) में पोस्‍ट करते हुए वित्‍त मंत्री चौधरी ने उन पर तीखा पलटवार किया है। चौधरी ने लिखा है कि भूपेश बघेल जी जनता के विश्वास और समर्थन से आपके 5 साल के मफियाराज के बाद छत्तीसगढ़ में सुशासन आया है, तो आपको तकलीफ हो रही है। आपको पता तो होगा ही कि आपकी सरकार चलाने वाले या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। सुनने में तो ये भी आया है कि काफी दिनों तक आपकी सरकार जेल से भी चली?

Full View

Tags:    

Similar News