Video CG में पूर्ण शराबबंदी कठिन: सिंहदेव ने कहा- भाजपा ही लाई थी सरकारी शराब दुकानों की नीति, अब शराबबंदी की बात न करे
रायपुर। छत्तीसढ़ में शराबबंदी और कानून व्यवस्था के संबंध में भाजपा के आंदोलन से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान आया है। सिंहदेव ने कहा कि भाजपा ने ही सरकारी शराब दुकानों की नीति लाई थी। आज वे शराबबंदी की बात कर रहे हैं। भाजपा ने शराबबंदी के लिए जो कमेटी बनाई थी, उस कमेटी ने बीयर बार खोलने की अनुशंसा की थी। जो लोग खुद इस नीति को बना रहे थे, उन्हें सवाल नहीं करना चाहिए। नागरिक करें तो समझ में आता है।
अपने निवास में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि उस समय महिलाओं के समूह शराबबंदी की बात कर रहे थे, वे यदि कहें तो समझ में आता है। पूर्ण शराबबंदी करना कठिन है। इसके कई कारण हैं। यह जरूर है कि घोषणा पत्र में उसे प्रबल स्थान मिला था और कई लोगों ने उसे सराहा भी था। कई लोग ऐसे भी थे, जो शराबबंदी के पक्ष में नहीं थे।
अनेकों लोगों ने मुझे कहा था कि बाबा आप पूर्ण शराबबंदी लाओगे तो मेरा वोट आपको नहीं मिलेगा। इसके बाद भी हमने विचार कर यह तय किया था कि उन 61 विकासखंडों में शराबबंदी करेंगे, जो ट्राइबल नहीं हैं। आज के दिन इसे लागू करना कठिन होगा। गुजरात में नाम के लिए शराबबंदी है। दो नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है। लोगों की मौत हो रही है। बिहार में आए दिन यह खबर आती है कि जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। कुल मिलाकर मुझे नहीं लगता कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी हो पाएगी।
बता दें कि 11 नवंबर को भाजपा बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली करने जा रही है। इसमें शराबबंदी, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ एक लाख महिलाओं की भीड़ लाने का लक्ष्य है।