स्मृति बताएं UP में कितना अत्याचार: सीएम भूपेश बघेल बोले - छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हुए अपराध पर एफआईआर और कार्रवाई हुई

Update: 2022-11-11 07:27 GMT

रायपुर। महिलाओं पर होने वाले अपराध के संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, महिलाओं पर होने वाले अपराध की तुलना करनी है तो यूपी से करें। वहां कितने अपराध हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ महिलाओं पर अत्याचार की घटना हुई है तो उस पर एफआईआर और अपराधियों पर कार्रवाई भी हुई है।

भेंट मुलाकात के लिए जांजगीर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार जो ट्रेनें बंद हो रही हैं, उसे स्मृति ईरानी चालू कराएं। उन्हें बताना चाहिए कि ट्रेनें क्यों बंद हैं? क्या महिलाएं ट्रेन से यात्रा नहीं करतीं? सबसे ज्यादा सफर महिलाएं ही करती हैं। आज यदि स्मृति बिलासपुर आई हैं तो यह उम्मीद करते हैं कि इस पर सुधार होगा।

8 महीने का कार्यकाल क्यों जांच के दायरे में

आईएएस अनिल टुटेजा द्वारा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को लिखे पत्र पर सीएम बघेल ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री जब सत्ता में थे, तब उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। सबसे बड़ा सवाल यही है। 2015 का मामला है। उसके खिलाफ क्या कार्यवाही की बता दें। आखिर 8 महीने का कार्यकाल क्यों जांच के दायरे होना चाहिए, 2004-05 से क्यों नहीं होना चाहिए। 

सीएम बोले, जब ईडी फाइल खोलती है तो कब कितना पैसा था, सब पता चल जाता है। ईडी को क्यों नहीं पूछना चाहिए 2011 का मामला। सवाल इस बात है का है कि आखिर ईडी क्यों नहीं पूछ रही है। आखिर किस को बचा रहे हैं?

धान खरीदी के दौरान अवैध परिवहन पर सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से धान खपाने की कोशिश की जा रही है, उस पर कार्यवाही होगी। जिला प्रशासन और पुलिस ने नाकेबंदी भी की है। कोचियों की धान खरीदी नहीं होनी चाहिए।

हेलीपेड पर कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी ने स्वागत किया


सीएम भूपेश बघेल जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लॉक के राछाभांठा हेलीपेड पर पहुंचे तो जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। बिलासपुर संभाग कमिश्नर डॉ. संजय अलंग, कलेक्टर तारणप्रकाश सिन्हा और एसपी विजय अग्रवाल ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया।

Tags:    

Similar News