CG News: रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग, दीपक बैज ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले-7 बार सांसद, तीन राज्यों के राज्यपाल रहे...

CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग कांग्रेस ने की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।

Update: 2025-07-25 08:36 GMT

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता व 7 बार के सांसद और तीन राज्यों के राज्यपाल रहे रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की है। दीपक बैज ने इस मांग को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है।

बता दें कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। हालांकि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इस पर अभी सस्पेंस जारी है।

दीपक बैज ने पत्र में लिखा...

आम चुनाव वर्ष 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ ने 11 लोकसभा क्षेत्र में से औसतन 10 सीटें जिताकर भारतीय जनता पार्टी को संसद सदस्य के रूप में देने का काम किया है।

सन 2014 में केंद्र में आपकी सरकार जब बनी उस वक्त छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा में से भाजपा ने 10 सीटें जीती। इसी प्रकार 2019 में 9 सीटें तथा वर्ष 2024 के आम चुनाव में 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर सांसद के रूप में प्रदेश की जनता ने भेजा है। किन्तु हम सभी के लिए पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री का प्रतिनिधत्व मिला। यपुर

वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं। जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल है जो कि 7 बार के सांसद एवं झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं।

वर्तमान छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों को कोई महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। वहीं वरीयता के आधार पर मैं समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से उप राष्ट्रपति के पद हेतु छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के किसी नेता को अवसर देने का निवेदन करता हूं। 



 


Tags:    

Similar News