मुश्किल में BJP और माथुर पहुंचे: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ढाई महीने बाद आए रायपुर, आज भेंट मुलाकात, कल मैराथन बैठकें

Update: 2022-11-21 09:17 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर थोड़ी देर पहले ही रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसी तरह स्वागत और बाइक रैली के जरिए उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे परिसर ले जाया जाएगा। माथुर ऐसे समय पहुंचे हैं, जब भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा मुश्किलों में घिरी है। भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही, उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है। बता दें कि 9 सितंबर को माथुर को छत्तीसगढ़ प्रभारी नियुक्त किया गया था।


स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक, गौरीशंकर अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व स्पीकर प्रेम प्रकाश पांडेय, सांसद सुनील सोनी ने स्वागत किया।


भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ठहरेंगे।


मंगलवार को सुबह 10.38 से रात 8 बजे तक बैठकें रखी गई हैं। इस दौरान कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिलाध्यक्ष, संभागीय प्रभारी, प्रदेश महामंत्री, सांसद विधायकों की बैठक होगी।


बुधवार को सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और सभी प्रकोष्ठ के संयोजक और सह संयोजकों की बैठक लेंगे।

Tags:    

Similar News