100 प्रतिशत केंद्रांश : मनरेगा के अंतर्गत तीन साल में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए 11093 करोड़ रुपए

Update: 2023-03-20 09:39 GMT

रायपुर. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सोमवार को एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में छत्तीसगढ़ को केंद्रांश के रूप में 11093 करोड़ रुपए दिए हैं.

विधायक अजय चंद्राकर ने अपने लिखित सवाल में पूछा था कि मनरेगा योजना में केंद्रांश व राज्यांश का अनुपात कितना है. वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 में केंद्र सरकार से केंद्रांश की कितनी राशि प्राप्त हुई थी? मंत्री चौबे ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मजदूरी एवं प्रशासकीय मद में केंद्रांश 100 प्रतिशत और सामग्री मद में 75 प्रतिशत केंद्रांश व 25 प्रतिशत राज्यांश का अनुपात है. मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से केंद्रांश के रूप में 2020-21 में 3935.44 करोड़ रुपए, 2021-22 में 3886.86 करोड़ और 2022-23 में 3271.20 करोड़ रुपए राशि प्राप्त हुई थी.

चार्ट में देखें इन वर्षों में कितने मानव दिवस निर्मित हुए? कितना मानव दिवस अनुमोदित था? कुल लागत में से सामग्री की कितनी-कितनी लागत आई थी और कितनी राशि का भुगतान किया गया...



Tags:    

Similar News