CG NEWS हीरो के रोल में मंत्री: गुरु बालकदास पर पहली ऐतिहासिक मूवी का टीजर जारी...ये है कहानी...

Update: 2022-07-23 09:58 GMT
CG NEWS हीरो के रोल में मंत्री: गुरु बालकदास पर पहली ऐतिहासिक मूवी का टीजर जारी...ये है कहानी...
  • whatsapp icon

रायपुर। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में गुरु बालकदास और उनकी सेना ने किस तरह भूमिका निभाई...गुरु बालकदास और शहीद वीर नारायण सिंह के बीच क्या संबंध था...ऐसे कई ऐतिहासिक तथ्यों पर फिल्म आ रही है। इस फिल्म का नाम है, बलिदानी राजा गुरु बालकदास।

फिल्म की कहानी सन 1818 से 1860 के बीच अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित है। इसमें गुरु बालकदास और वीर नारायण सिंह की दोस्ती और प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में दोनों की भूमिका के किस्से हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। खास बात यह है कि इसमें संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत वीर नारायण सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ. जेआर सोनी हैं। डॉ. सोनी के मुताबिक इस फिल्म में दर्शकों को इतिहास के कई अनछुए पहलुओं का पता चलेगा। स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ के लोगों की भूमिका और संगठन शक्ति की कहानी है। फिलहाल टीजर जारी किया गया है। जल्द ही आगे की शूटिंग की जाएगी।

Tags:    

Similar News