CG जांच समिति ब्रेकिंग : पहाड़ी कोरवा की आत्महत्या की जांच के लिए भाजपा ने बनाई 6 सदस्यीय कमेटी

Update: 2023-04-03 07:18 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर में विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के एक परिवार के चार सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या मामले की जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने जांच समिति बनाई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अध्यक्षता में बनाई गई इस समिति में पूर्व राज्यसभा सांसद व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, कृष्णकुमार राय, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जशपुर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता और जशपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत शामिल हैं.


प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जांच समिति के सदस्यों को संबंधित स्थानों का दौरा कर और जांच कर तथ्यों के साथ अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है. बता दें कि रविवार को सुबह जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार की सामूहिक आत्महत्या की दिल दहला देने वाली खबर आई. दंपति ने पहले अपने मासूम बच्चों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद भी फंदे पर झूल गए. पहाड़ी कोरवा विशेष संरक्षित जनजाति के हैं, जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र माना जाता है. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं, इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति गरमाने के आसार हैं.

Tags:    

Similar News