CG BJP के 14 सवाल : कांग्रेस से पूछा – युवाओं के 12 हजार करोड़ कब लौटाएंगे, नियमितीकरण और शराबबंदी कब तक?

Update: 2023-02-24 13:14 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से 14 सवाल पूछे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूछा है कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. चार साल में यह 12 हजार करोड़ हो गए हैं. इसे कब तक लौटाएंगे? कर्मचारियों के नियमितीकरण और शराबबंदी का वादा कब तक पूरा करेंगे?

एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में अरुण साव ने कहा कि 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना जन घोषणा पत्र जारी किया था, तब राहुल गांधी वहां थे. कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर जन घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने का वचन दिया था. उस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व की पूरी सहमति थी. अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 50 माह पूरे हो चुके हैं. सरकार अपने अंतिम वर्ष में है. राष्ट्रीय महाधिवेशन में पूरा कांग्रेस नेतृत्व छत्तीसगढ़ में है. ऐसे समय में लोग जानना चाहते हैं कि जो वादे किए थे, वे कब तक पूरे होंगे. इसी कड़ी में अरुण साव ने ये 14 सवाल किए हैं...

छत्तीसगढ़ में नक्सल घटना और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का दोषी कौन?

प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों से पीएम आवास क्यों छीना गया? इस विफलता की जिम्मेदारी लेते हुए टीएस सिंहदेव ने विभाग छोड़ दिया.

जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में नल से स्वच्छ जल कब तक पहुंचेगा?

छत्तीसगढ़ के युवाओं का पिछले चार वर्ष में गबन किया हुआ 12 हजार करोड़ रुपया ब्याज समेत कब वापस करेंगे?

छत्तीसगढ़ महतारी की बहन-बेटी, बच्चे व आम जनता असुरक्षित क्यों?

किसानों को शुल्क अदा करने के बाद भी स्थायी पम्प कनेक्शन कब तक दिये जाएंगे?

प्रदेश के बुजुर्ग व विधवाओं को पेंशन कब मिलेगी?

स्व सहायता समूह की महिलाओं को कब न्याय मिलेगा?

कर्मचारियों का नियमितीकरण कब करेंगे?

गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का झूठा वादा क्यों किया? निभाया क्यों नहीं?

छत्तीस वादों से बनी कांग्रेस सरकार का क्या हुआ सारा वादा?

धर्मांतरण का गढ़ क्यों बनाया छत्तीसगढ़ को?

25 हजार बच्चों की मौत एवं छत्तीसगढ़ में लचर स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मेदार कौन?

200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट कहा लगी है? राहुल गांधी ने कहा था किसान के खेत के सामने 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे.

Tags:    

Similar News