CG में केजरीवाल : दिल्ली और पंजाब के सीएम आ रहे छत्तीसगढ़, राजधानी में करेंगे बड़ी सभा; पहले ग्राम समितियों का गठन
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी अब ताकत झोंकने की तैयारी में है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महाधिवेशन और भाजपा के बड़े प्रदर्शनों के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. राजधानी में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन करने की तैयारी है. इसमें एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है.
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी थी. उसके बाद नए सिरे से कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जा रहा है. जिले स्तर पर टीम बन चुकी है. अब प्रदेश कमेटी, ब्लॉक और ग्राम समितियों के गठन की प्रक्रिया चल रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी के मुताबिक 5 मार्च को राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रायपुर आएंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, गोपाल राय, संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी संजीव झा भी होंगे. प्रारंभिक तौर पर रावणभाठा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन करने की तैयारी है.
तीसरी ताकत के रूप में उभरने की कोशिश
छत्तीसगढ़ गठन के बाद कांग्रेस और भाजपा के अलावा बसपा ने कुछ सीटों पर अपनी जगह बनाई है. पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस पांच सीटें जीतने में कामयाब रही. जोगी कांग्रेस में बिखराव के बाद अब आप की कोशिश तीसरी ताकत के रूप में उभरने की है. आप की नजर कांग्रेस और भाजपा के बागियों पर भी है. दोनों दलों में बड़े पैमाने पर टिकट काटने की चर्चा है. ऐसे नेताओं को आप मौका दे सकती है. दिल्ली और पंजाब के बाद आप ने गुजरात जैसे राज्य में अपनी धमक दिखाई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.