CM की यह तस्वीर भूले तो नहीं हैं : सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट की अपनी पुरानी तस्वीर... जानिए कौन से चैलेंज में हिस्सा ले रहे...

Update: 2023-05-09 10:48 GMT

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर अपनी यह पुरानी तस्वीर शेयर की है. आप कहेंगे कि पुरानी तस्वीर क्यों जबकि उनके हर कार्यक्रमों की नई तस्वीरें शेयर होती हैं. दरअसल, ट्विटर पर Drop something Red from your gallery challenge चल रहा है. इसमें सभी अपनी फोन गैलरी से तस्वीर शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम ने अपनी यह तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर तो आप भूले नहीं होंगे, जब नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन करने से पहले सीएम का जींस टी-शर्ट, गॉगल्स और बाइकिंग जैकेट में वीडियो सामने आया था और गाना बज रहा था ‘I am a rider...’ देखें सीएम का ट्वीट...

Full View

Tags:    

Similar News