CG Election 2025: पंचायत चुनाव में भी बीजेपी का दबदबा: पहले चरण में 14 जिलों में कांग्रेस का नहीं खुला खाता

CG Election 2025: निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी बीजेपी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का 14 जिलों में सूपड़ा साफ हो गया है।

Update: 2025-02-18 14:39 GMT
CG Election 2025: पंचायत चुनाव में भी बीजेपी का दबदबा: पहले चरण में 14 जिलों में कांग्रेस का नहीं खुला खाता
  • whatsapp icon

CG Election 2025: रायपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाली बीजेपी पंचायत चुनाव में दबदबा बरकार रखा है। आधा दर्जन की सभी पंचायतों में बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं, राज्‍य के 14 जिलों में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई है। कांग्रेस को सबसे ज्‍यादा झटका बस्‍तर संभाग में लगा है, जहां कई गांवों में पहली बार लोगों ने मतदान किया है।

बता दें कि राज्‍य में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है। पहले चरण के लिए 17 तारीख को चुनाव हो चुका है। इसके परिणाम भी जारी हो गए हैं। नारायणपुर की सभी नौ त्रिस्‍तरीय पंचायतों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इसी तरह कवर्धा, खैरागढ़, कोंडागांव, मुंगेली, सारंगढ़ और रायगढ़ में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है।

भारतीय जनता पार्टी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक सौरभ सिंह ने पंचायत चुनवों के प्रथम चरण के मतदान के बाद सामने आ रहे परिणामों को पार्टी के विश्वास के अनुरूप बताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में भी पार्टी को पूरे प्रदेश में जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और जन कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों से जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और ये नतीजे उसी विश्वास की मुखर अभिव्यक्ति हैं।

भाजपा पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक सिंह ने कहा कि प्रथम दौर के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अभी तक जो आँकड़े उपलब्ध हुए हैं, उनमें 160 जिला पंचायत की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के 108 और भाजपा समर्थित 17 निर्दलीय (कुल 125) प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। अन्य क्षेत्रों में अभी मतगणना का कार्य चल रहा है और उनमें भी हम भारी बहुमत से जीतेंगे। प्रदेश की 33 जिला पंचायतों में से 14 जिला पंचायतों में तो कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है। बस्तर के नारायणपुर जिला पंचायत के सभी 9 क्षेत्रों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। इसी प्रकार भाजपा के कवर्धा के सभी 6, खैरागढ़ के सभी 5, कोण्डागाँव के सभी 4, मुंगेली के सभी 4, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी 4 जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं। बलौदाबाजार के 6 में से 5, जांजगीर-चाँपा के 6 में से 4, बलरामपुर के 6 में से 4, सक्ती के 4 में से 3, रायगढ़ के 6 में से 5 और बालोद के 5 में से 3 क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की है। इन सभी जिलों के साथ-साथ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही तथा कोरबा में कांग्रेस शून्य पर है और उसका एक भी उम्मीदवार नहीं जीता है। इनके अलावा शेष जिलों में भी कांग्रेस को इक्का-दुक्का सीटों पर ही जीत मिल सकी है।

भाजपा पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक सिंह ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों और सरपंच के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी और हमारे कार्यकर्ता जीतकर आए हैं। हाल ही नगरीय निकायों के नतीजों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है और कांग्रेस लगातार पाँचवीं बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। सिंह ने कहा कि साय-सरकार के कार्यकाल में मोदी की गारंटी पूरी हुई, उसका सुपरिणाम नगरीय निकाय चुनाव में दिखा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने मोदी की गारंटी पूरी की गई, उसका सीधा-सीधा सुपरिणाम भाजपा के पक्ष मैं देखने मिल रहा है।

देखिये पंचायत चुनाव के पहले चरण के परिणाम



Tags:    

Similar News