CG Congress: इंटरव्यू से प्रवक्ता: कांग्रेस की प्रवक्ता बनने युवतियों ने भी लगाया जोर, साक्षात्कार के जरिये होगा सलेक्शन
CG Congress: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संचार विभाग द्वारा पूरे देश में नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत प्रवक्ताओं का चयन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ की युवतियों ने भी जोर लगा दिया है।
CG Congress: बिलासपुर। कांग्रेस में प्रवक्ता बनने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों ने रविवार को इंटरव्यू दिया। पार्टी कार्यालय में आयोजित इंटरव्यू में सभी प्रतिभागियों की क्षमता को जांचने के लिए सवाल किए गए और एक प्रवक्ता के रूप में उनके विचार, सोच को जानने का प्रयास किया गया। दिलचस्प यह है कि संभाग में तीन युवतियों ने भी कांग्रेस का प्रवक्ता बनने में रुचि दिखाई है।
नई सोच नई जोश को कांग्रेस की आवाज बनाने के उद्देश्य ये पूरे देश में इस वक्त टैलेंट हंट चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के निर्देशन में जोन बिलासपुर संभाग का प्रवक्ता चयन कार्यक्रम बिलासपुर के कांग्रेस भवन में घोषित कार्यक्रम के अनुसार हुआ। कल तक 45 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से आज 25 प्रतिभागी उपस्थित हुए। सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्यक्रम चला जिसमें एक-एक करके प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा पैनल के सामने प्रदर्शित की। साक्षात्कार के लिए संचार विभाग के सुशील आनंद शुक्ला द्वारा पैनल का गठन किया गया था जिसमें पूर्व विधायक शैलेश पांडे, जोनल कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सहयोगी साथी के रूप में प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान प्रवक्ता सागर सोलंकी, सोशल मीडिया प्रमुख मनी वैष्णो उपस्थित रहे।
कांगे्रेस और भूपेश सरकार से संबंधित सवाल
सभी प्रतिभागियों से पैनल ने प्रदेश कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस संचार विभाग द्वारा तय किए गए विषयों से सवाल पूछे गए। प्रमुख रूप से कांग्रेस का इतिहास, देश का इतिहास, आजादी की लड़ाई में कांग्रेस की भूमिका, देश के विकास में कांग्रेस की भूमिका, कांग्रेस के प्रधानमंत्री की उल्लेखनीय योजनाएं और कार्यों को लेकर प्रश्न पूछे गए। इसके अतितिरक्त छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को लेकर भी प्रश्न पूछे गए। वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच में आप कैसे जाएंगे इस विषय पर भी सवाल पूछे गए। 25 में से लगभग सभी प्रवक्ताओं ने बखूबी सभी सवालों का जवाब दिया।
पूरे संभाग से पहुंचे युवा
रायगढ, खरसिया, सारंगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा आदि जिलों से बड़ी संख्या में साथी उपस्थित हुए थे। बिलासपुर के भी बहुत से युवाओं ने इसमें भाग लिया। प्रवक्ता चयन को लेकर पूर्व विधायक और पैनल के सदस्य शैलेश पांडे ने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा यह अच्छा प्रयास किया जा रहा है कि राष्ट्रीय संचार विभाग प्रदेश संचार विभाग टैलेंट हंट के द्वारा प्रवक्ताओं का चयन कर रहा है। कांग्रेस विचारधारा के बहुत सारे साथी युवा साथी को प्लेटफार्म मिलेगा। यह कार्यक्रम युवाओं को नई सोच नई जोश नए विचार के साथ एक नया मौका प्रदान करेगा। महिलाओं की भागदीरी-
जोनल कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि कांग्रेस के विचारवान युवा साथियों का उत्साह आज देखने को मिला ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कार्यकर्ता और विशेष कर महिला साथियों की उपस्थिति उत्साह जनक थी। महिला साथियों ने देश में महिलाओं की स्थिति, महिला आरक्षण एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मुखरता से अपनी बात रखी। प्रवक्ताओं ने वर्तमान केंद्र सरकार की विदेश नीति, देश की आर्थिक स्थिति और हाल ही में घटित आतंकवादी घटना, बस्तर में नक्सलवाद की समाप्ति पर भी अपनी-अपनी बातें रखी।
लिखित में लिए गए विचार
मौखिक साक्षात्कार के साथ ही सभी प्रवक्ताओं से विभिन्न विषयों पर लिखित रूप से भी उनके विचार लिए गए। 25 सदस्यों में चार महिला साथी उपस्थित हुई थी जिनमें अनादी शुक्ला बिलासपुर, रिंकी पांडे रायगढ औऱ संजुक्ता सिंह राजपूत रायगढ़ शामिल थीं।