CG Assembly Winter Session: चंद्राकर ने लखमा से पूछा- 5 साल तक आपके विभाग की वसूली कौन करता था? कांग्रेसी बोले- डब्‍ल इंजन को सर्विसिंग की जरुरत

CG Assembly Winter Session: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन प्रश्‍नकाल में विधायकों के बीच नोंकझोंक होती रही। इस दौरान वसूली को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर निशाना साधा।

Update: 2024-12-20 08:03 GMT

CG Assembly Winter Session: रायपुर। विधानसभा में आज प्रश्‍नकाल के दौरान पूर्ववर्ती सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा पर अजय चंद्राकर ने कटाक्ष किया। कहा कि 5 साल तक आदिवासी मंत्री का शोषण होता रहा उनके विभाग की वसूली कोई और करता था। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने भी निशाना साधते हुए कहा कि डब्‍ल इंजन को सर्विसिंग की जरुरत है।

यह मामला प्रश्‍नकाल के दौरान उठा। राजीव गांधी न्‍याय योजना में पहले साल की तुलना में दूसरे साल कम भुगतान को लेकर बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्‍न किया था। इसका उत्‍तर देते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम अपनी सरकार की उपलब्धि बताने लगे। इस दौरान उन्‍होंने पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधा। इस पर विपक्षी सदस्‍यों ने टिप्‍पणी की। लखमा ने कहा कि मंत्री राजनीति कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के ही रामकुमार यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया था। आपकी सरकार ने एक भी रुपये माफ नहीं किया है। लखमा ने फिर कहा कि नेताम जी आप अच्‍छा भाषण देते हो, इधर (सीएम की कुर्सी) आकर बैठ जाओ।

इस बीच मोती लाल साहू ने फिर अपना सवाल दोहराया कि आखिर पहले साल की तुलना में दूसरे साल किसानों को 73 करोड़ 95 लाख रुपये का भुगतान कम क्‍यों किया गया। इस पर चंद्राकर ने कहा कि वसूली नहीं हुई, इसलिए भुगतान कम हुआ। जिस- जिस साल वसूली हुई उस साल भुगतान बढ़ा। इस बीच कवासी लखमा ने फिर कुछ कहा तो चंद्राकर ने लखमा से कहा कि आपके विभाग की वूसली तो कोई और करता था, आपको पता है कौन वसूली करता था। चंद्राकर ने कहा कि पूरे पांच साल तक आदिवासी मंत्री का शोषण किया गया।

Tags:    

Similar News