CG Assembly By-election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा में उप चुनाव: दावेदार सक्रिय, बीजेपी- कांग्रेस ने अब तक नहीं खेले पत्‍ते

CG Assembly By-election 2024:

Update: 2024-10-19 06:35 GMT

CG Assembly By-election 2024: रायपुर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही नामांकन भी शुरू हो चुका है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक प्रत्‍याशी को लेकर अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं। इधर, दावेदार सक्रिय हैं। दोनों ही पार्टियों में दावेदार अपने- अपने तरीके से टिकट पर दावा ठोक रहे हैं।

कांग्रेसियों को सता रहा पैराशूट लैंडिंग का खतरा

कांग्रेस में प्रत्‍याशी चयन से पहले ही घमासान तेज हो गया है। पैराशूट लैंडिंग की चर्चा के बाद रायपुर नगर निगम में सभा‍पति और दक्षिण सीट से टिकट के दावेदार प्रमोद दुबे के समर्थक पीसीसी अध्‍यक्ष दीपक बैज के बंगले पहुंच गए। दर्जनों समर्थकों ने पैराशूट लैंडिंग का विरोध किया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में रायपुर दक्षिण सीट से पार्टी के एक बड़े नेताओं को टिकट दिए जाने की चर्चा है, जो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नहीं हैं। कांग्रेस की तरफ से कन्‍हैया अग्रवाल भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा बीजेपी प्रत्‍याशी का नाम फाइनल

बीजेपी में प्रत्‍याशी चयन की कवायद चल रही है। कल दिल्‍ली में इसको लेकर बैठक होने वाली है। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्‍यक्ष और संगठन मंत्री प्रमुख रुप से शामिल होंगे। बीजेपी से टिकट के दावेदारों में सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता और नंदन जैन का नाम प्रमुखता से आ रहा है। बता दें कि सुनील सोनी की सांसद की की टिकट काट के बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया गया था। इसी वजह से यह सटी खाली हुई है।

अभी 6 दिन चलेगा नामांकन

18 अक्‍टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई, हालांकि पहले दिन किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। नामांकन की यह प्रक्रिया 25 अक्‍टूबर तक चलेगी। 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Tags:    

Similar News