CG Anjor Vision-2047: अंजोर विजन-2047 का भव्य विमोचन, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, CEO पहुंच रहे, नेता प्रतिपक्ष से लेकर सभी मंत्री, 50 से अधिक विधायक रहेंगे मौजूद....

CG Anjor Vision-2047: छत्तीसगढ़ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट तैयार हो गया है। इसका नाम छत्तीसगढ़ अंजोर विजन-2047 रखा गया है। 17 जुलाई को इसका विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली से नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीईओ रायपुर आ रहे, वहीं छत्तीसगढ़ के लगभग सारे वीवीआईपी इस समारोह के गवाह बनेंगे। चूकि विधानसभा का सेशन चल रहा है, इसलिए 50 से अधिक विधायक और सभी मंत्री इस कार्यक्रम के गवाह बनेंगे। योजना और आर्थिक सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Update: 2025-07-15 09:44 GMT
CG Anjor Vision-2047: अंजोर विजन-2047 का भव्य विमोचन, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, CEO पहुंच रहे, नेता प्रतिपक्ष से लेकर सभी मंत्री, 50 से अधिक विधायक रहेंगे मौजूद....
  • whatsapp icon

CG Anjor Vision-2047: रायपुर। छत्तीसगढ़ उन चंद राज्यों मे शामिल हो गया है, जिसका अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार हो गया है। खासकर, बीजेपी शासित या गठबंधन सरकार वाले राज्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 22 साल के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाने कहा था। इनमें छत्तीसगढ़ सबसे आगे निकल गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त एवं योजना मंत्री ओपी चौधरी के निर्देशन में कई महीनों की मशक्कत के बाद इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार किया गया है। इसके लिए कई दौर की बैठकें आयोजित की गई...अनेक वर्गों के लोगों के ओपिनियन लिए गए। मंत्री ओपी चौधरी ने खुद विभिन्न एजेंसियों का प्रेजेंटेशन देखा। इसके बाद उसे कंपाइल कर बुक का स्वरूप दिया गया। छत्तीसगढ़ी से जोड़ते हुए इसका नाम छत्तीसगढ़ अंजोर विजन-2047 नाम दिया गया है।

चूकि छत्तीसगढ़ का यह पहला विजन डॉक्यूमेंट है, लिहाजा उसी हिसाब से इसका भव्य विमोचन किया जा रहा है। नवा रायपुर के बड़े होटल में 17 जुलाई की शाम 6 बजे इसका विमोचन समारोह रखा गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी और सीईओ बीवीआर सुब्रमणियम रायपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। वहीं अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ0 चरणदास महंत को भी आमंत्रित किया गया है। सभी मंत्रियों के अलावे 50 से अधिक विधायक और सांसद भी विमोचन समारोह में मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर इसे मेगा शो कहा जा सकता है।

Tags:    

Similar News