Bilaspur News: दिल्ली पहुंचा बिलासपुर कांग्रेस भवन विवाद का मामला

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस भवन में विवाद एक बार फिर से गहराता चला जा रहा है। कांग्रेस भवन में पीपीसी महामंत्री एवं बिलासपुर संगठन जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच विवा. अब दिल्ली पहुँच गया है.

Update: 2024-11-30 15:10 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कांग्रेस भवन विवाद का मामला दिल्ली पहुंच गया है. पीसीसी के महांत्री व् बिलासपुर जिलावसंगठन प्रभारी सुबोध हरितवाल ने पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज से शिकायत की. कांग्रेस ने जिला शहर अध्यक्ष के माध्यम से पूर्व. महापौर राजेश पांडेय को नोटिस दिलवाया। लेकिन इस नोटिस पर राजेश पांडेय को उनके अनुशासनहीनता पर कोई राहत ना मिल सके, इसलिए सुबोध हरितवाल अपने अपमान का बदला लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के पास दिल्ली में जाकर डेरा डाले हुए है। लिहाज़ा बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं का विवाद का मामला अब दिल्ली के गलियारों में सुर्खियों में बना हुआ है।

बहरहाल अब देखना होगा कि सम्मान की लड़ाई में किसके सम्मान को उचित स्थान मिलता है। लेकिन, इस घटना पर बिलासपुर, रायपुर के साथ ही दिल्ली तक के नेताओं की निगाह टिकी हुई है।

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में हुए विवाद को गंभीरता से लिया है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने पूर्व महापौर राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा। इतना ही नहीं नोटिस में साफ़तौर परशहर अध्यक्ष विजय पांडेय चेतावनी दी थी कि अगर जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो निलंबन/निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी। वहीं राजेश पांडेय ने बढ़ते विवाद और मामले के भविष्य को पहले ही भाँप लिया और जवाब देने के साथ ही रायपुर पहुंचकर पीसीसी चीफ के दरबार में हाजरी भी लगाई। इसके बाद मामले में क्या कुछ हुआ। उस पर कांग्रेस की चुप्पी बरक़रार है और कांग्रेसी नेता इस पर कुछ कहने से बच भी रहे है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर अध्यक्ष की चेतावनी पर कहीं मुहर ना लग जाए और राजेश पांडेय को पीसीसी बाहर का रास्ता ना दिखा दे। कांग्रेस के भीतर सन्नाटा पसरा हुआ है।

 पीसीसी चीफ के दरबार में हाजिर लगाने पर भी नहीं मिली राहत

राजेश पांडेय नोटिस का जवाब लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज के दरबार पहुंच गए और अपनी गलती पर अफ़सोस जताना चाह रहे थे।चर्चा है कि दीपक बैज ने उनसे मिलने से ही इनकार कर दिया।

बहरहाल अब देखना होगा कि सम्मान की लड़ाई में किसके सम्मान को उचित स्थान मिलता है। लेकिन, इस घटना पर बिलासपुर, रायपुर के साथ ही दिल्ली तक के नेताओं की निगाह टिकी हुई है।

 बंद लिफ़ाफ़े में भेज दिया जवाब

विजय पांडेय ने बताया कि पूर्व महापौर राजेश पांडेय की ओर से समयावधि में नोटिस का जवाब मिला है। जिसे बंद लिफाफे मे. पीसीसी चीफ को भेज दिया है।

Tags:    

Similar News