Parliament Monsoon Session 2025 : बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का संसद में प्रदर्शन; दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित
Bihar Voter List Ko Lekar Hungama: नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदम में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सांसदों ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सदन में चर्चा की मांग की। वहीं बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्षी ने जमकर हंगामा किया।
Bihar Voter List Ko Lekar Hungama: नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदम में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सांसदों ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सदन में चर्चा की मांग की। वहीं बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्षी ने जमकर हंगामा किया।
SIR के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे को लेकर मकर द्वार के बाहर जमकर नारेबाजी की जिसमें राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद शामिल हुए। फिलहाल लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
क्या है SIR
बता दें कि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही चुनाव आयोग ने 1 जुलाई 2025 से मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरु किया है। जिसे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) नाम दिया गया है। बता दें कि आम तौर पर किसी भी चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन चुनाव आयोग ने 1 जुलाई 2025 से मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरु किया है। जिसका उद्देश्य नए मतदाताओं का पंजीकरण और मृत या फिर डुबलीकेट नामों को हटाना है। जिसे लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है
कब से कब तक चलेगा संसद का मानसून सत्र
बता दें कि इस साल संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई 2025 से हुई है, जो कि 21 अगस्त तक चलेगी। 32 दिन चलने वाले सत्र में 18 बैठकें होंगी और 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। वहीं 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। जिसका कारण है स्वतंत्रता दिवस समारोह। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी. जबकि 7 बिलों पर चर्चा होगी।