Bihar News: बॉब कट और लिपिस्टिक पर राजनीति: महिला आरक्षण पर एक और आरजेडी नेता के बिगड़े बोल...जानिए क्या कहा...
Bihar News:
Bihar News: पटना। महिला आरक्षण विधेयक को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सदस्य मनोज झा के बयान का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया था कि एक और आरजेडी नेता का इस विधेयक पर बोल बिगड़ गया। आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस विधेयक पर ऐसा कुछ कह दिया कि बिहार ही नहीं देशभर से उन पर जुबानी हमले होने लगे। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए खेद व्यक्त किया, लेकिन बात अभी खत्म नहीं हुई है।
जानिए.. क्या कहा है आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने
आरजेडी नेता सिद्दीकी ने मुजफ्फरपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षण को लेकर कहा कि अगर देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए, तब तो ठीक है। वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली आ जाएंगी। बॉब कट और लिपिस्टिक वाले इस बयान ने तुल पकड़ लिया। हंगामा ऐसा खड़ा हुआ कि सिद्दीकी को सफाई देनी पड़ी। सिद्दीकी ने बताया कि मुजफ्फरपुर में अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी, उसमें बड़ी संख्या में गांवों से महिलाएं आई थीं। सिद्दकी ने कहा कि हमने गांव से आई महिलाओं को समझाने के लिए इस भाषा का प्रयोग किया था, हमारा मक्सद किसी को आहत करने का नहीं था। इसके बावजूद यदि हमारी भाषा से कोई आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं।
गिरिराज सिंह का आरजेडी पर हमला, सिद्दीकी के बयान पर बोले, ऐसे शब्द महिलाओं के अपमान के द्योतक
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के द्वारा दिए गए बयान पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे शब्द महिलाओं के अपमान के द्योतक हैं। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के राज में महिला सुरक्षित नहीं है। उनका कहना था कि लालू प्रसाद यादव और राजद की मानसिकता समाज में विभेद पैदा करना है और इस मानसिकता का द्योतक ठाकुरों का अपमान करना था गिरिराज ने कहा कि मैंने सोचा था कि लालू प्रसाद ठाकुरों से माफी मांग करके समाज में शांति बहाल करेंगे लेकिन यह उनकी आदत नहीं रही। उन्होंने दिल दुखा करके अच्छा नहीं किया।