कांग्रेस के प्रवक्ता बनें... यंग इंडिया के बोल सीजन-2 से छत्तीसगढ़ में चुने जाएंगे योग्य और प्रतिभाशाली प्रवक्ता, ऑनलाइन जमा होंगे फॉर्म

31 मई तक गूगल फॉर्म में आवेदन लिए जाएंगे, फिर एक जून से शुरू होगी प्रतियोगिता

Update: 2022-04-06 10:21 GMT

रायपुर, 06 अप्रैल 2022। कांग्रेस देशभर से यंग और डायनेमिक युवाओं का चयन प्रवक्ता के रूप में करेगी। इसके लिए यंग इंडिया बोल सीजन-2 लांच किया गया है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, यंग इंडिया की छत्तीसगढ़ प्रभारी शिल्पा एक्का , पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला , पीसीसी प्रवक्ता विकास तिवारी ने बुधवार को राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के साथ यंग इंडिया के बोल सीजन 2 लांच किया।

राष्ट्रीय प्रवक्ता हरितवाल ने बताया कि राहुल गांधी की उस सोच को मूर्त रूप देने में लगे हैं, जिस सोच के अंतर्गत राहुल गांधी ने पूरे देशभर से होनहार युवाओं को आगे लाने की ठानी है। इसी कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता के माध्यम से देश भर से प्रतिभावान युवाओं को चयन कर दिल्ली के मंच में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर दे रही है। 2021 में भारतीय युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल का सफल आयोजन कर देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से राष्ट्रीय स्तर के 27 प्रवक्ताओं का चयन किया। वही 250 से ज्यादा प्रदेश प्रवक्ता भी इसी मंच के माध्यम से चयनित हुए। राहुल गांधी की सोच को पुनः साकार करने के उद्देश्य से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरू के मार्गदर्शन में और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में देशभर में यंग इंडिया के बोल सीजन 2 का आगाज किया जा रहा है। विगत 26 मार्च को यंग इंडिया के बोल सीजन 2 की लॉन्चिंग भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के द्वारा की गयी। इसी प्रकार विधिवत रूप से देशभर के सभी राज्यों में यंग इंडिया के बोल सीजन 2 की लॉन्चिंग की जा रही है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता शिल्पा ने बताया कि राहुल गांधी की सोच है कि देश भर से प्रतिभावान युवाओं को आगे लाना है तथा देश की उन्नति में उन्हें भागीदार बनाना है, जिसे मूर्त रूप देने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरू एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के निर्देश पर यंग इंडिया के बोल सीजन 2 की लॉन्चिंग झारखंड की राजधानी रांची से की जा रही है। इसके अंतर्गत 31 मई तक गूगल फार्म के माध्यम से प्रतिभागी आमंत्रित किए जाएंगे। उसके उपरांत 1 जून से 31 जुलाई तक विधानसभा एवं जिला स्तर पर प्रतिभागीयों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला तथा विधानसभा स्तर में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागीयों के लिए 1 अगस्त से 20 सितंबर के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय युवा कांग्रेस करेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागीयों को 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा जो कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में संपन्न होगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाने वाले प्रतिभागियों को भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति प्रदान करेगीl

Tags:    

Similar News