Ashok Kumar Agrawal: सेवानिवृत्‍त IAS अशोक अग्रवाल ने ज्‍वाइन की बीजेपी: छगन मुंदडा ने दिलाई सदस्‍यता

Ashok Kumar Agrawal: छत्‍तीसगढ़ के एक और पूर्व नौकरशाह ने आज बीजेपी ज्‍वाइन कर लिया। आईएएस अशोक अग्रवाल को पार्टी के वरिष्‍ठ नेता छगन मुंदड़ा ने पार्टी की सदस्‍यता दिलाई।

Update: 2024-09-25 13:03 GMT

Ashok Kumar Agrawal: रायपुर। सेवानिवृत्‍त आईएएस अशोक कुमार अग्रवाल (एके अग्रवाल) ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया। अग्रवाल राज्‍य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने थे। वे राजनांदगांव कलेक्‍टर रहने के साथ ही छत्‍तीगसढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सहित कई पदों पर काम किए हैं। सरकार ने 2017 में उन्‍हें राज्‍य सूचना आयुक्‍त बनाया था। आयोग में उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2022 को खत्‍म हो चुका हे।

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता छगल मुंदड़ा ने आज अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता दिलाई। अग्रवाल मूल रुप से छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले हैं। बता दें कि बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले दो पूर्व आईएएस इस वक्‍त विधायक हैं। इनमें ओपी चौधरी राज्‍य सरकार में मंत्री हैं, जबकि नीलकंठ टेकाम विधायक हैं।

Tags:    

Similar News