Amar Agarwal: केंद्रीय मंत्री तोखन ने कहा- अमर अग्रवाल बनेंगे मंत्री, मंत्रिमंडल विस्तार में मिलेगी जगह

Amar Agarwal: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार और किन दो विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है, कयास पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने विराम लगा दिया है। दो में से एक मंत्री का नाम उन्होंने सार्वजनिक कर दिया है। बिलासपुर के विधायक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल 12 वें मंत्री के रूप में साय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। जाहिर है अब सवाल यह उठ रहा है कि वह कौन विधायक हैं जो 13 वें मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

Update: 2025-01-04 15:40 GMT

Amar Agarwal: बिलासपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। तोखन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को मंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम साय के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है। राज्य सरकार का परफारमेंस बेहतर है।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने साहू समाज की आराध्य देवी पर डाक टिकट जारी करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए किसमाज के लोगों ने भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की थी, यह मांग देशभर से उठी थी। समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए और उनकी बात रखने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । पीएम ने समाज की भावनाओं का आदर करते हुए 15 दिन के भीतर ही डॉक टिकट जारी कर दिया गया। यह हमारे लिए गौरव की बात है।

सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय

एक सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री ने दोटूक कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय है। सरकार अपना कामकाज बेहतर ढंग से कर रही है। संगठन अपना काम कर रहा है। कहीं कोई खींचतान नहीं है। सब काम बेहतर ढंग से चल रहा है। तोशन ने दोटूक कहा कि सीएम साय और उनका मंत्रिमंडल लोगों की भावनाओं के अनुरुप काम कर रहा है। जनता के भरोसे पर वे लगातार खरे उतर रहे हैं।

 पूर्व सीएम पर भूपेश बघेल पर बोला हमला

राज्य सरकार के कामकाज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हमलावर रवैये को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें अपना कार्यकाल याद रखना चाहिए। करोड़ों के शराब और कोल घोटाल को भूल गए क्या। भाजपा सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करने से पहले अपना गिरेबान झांककर देखना चाहिए

 समय पर होंगे निकाय चुनाव

प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर चल रही अटकलोें पर विराम लगाते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि तय समय पर चुनाव होंगे। तैयारी चल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता मध्यावधि चुनाव को लेकर मुंगेलीलाल के सपने देख रहे हैं। एनडीए की सरकार मोदी के संकल्प पत्र को पूरा करेंगे। एनडीए गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार हमारे साथ है और आगे भी रहेंगे।

Tags:    

Similar News