सुशांत मामले में पीएम मोदी को मिली सुब्रण्यम स्वामी की चिट्ठी, अब सीबीआई जांच…

Update: 2020-07-25 16:41 GMT

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ बीते दिन ही रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। लोगों ने सुशांत की फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर अपनी भावनाएं शेयर कीं। इसी बीच खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच को लेकर बीते दिनों पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। इसके जवाब में अमित शाह ने लिखा कि मामला संबंधित मंत्रालय को भेज दिया गया है। वहीं अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की चिट्ठी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने चिट्ठी को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि सुशांत की मौत की जांच अब सीबीआई कर सकती हैं। हालांकि इसके बारे में अभी कुछ भी कहना काफी जल्दी होगा।

इस बात की जानकारी सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने दी है। ईशकरण ने ट्वीट कर बताया है कि सीबीआई जांच की प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई है और वह इस पर ध्यान दे रहे हैं। ईशकरण ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी की उस चिट्ठी को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है।’

वहीं ईशकरण के इस ट्वीट को कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट से भी रिट्वीट किया गया है। कंगना की टीम ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार ही हमारी आशा है सुशांत और कई लोगों को न्याय दिलाने में। जो अभी भी फिल्म माफिया द्वारा टारगेट किए जा रहे हैं और बदनाम हो रहे हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत- बहुत धन्यवाद।’

Tags:    

Similar News