मंत्री रविन्द्र चौबे की व्यंग्यात्मक चुटकी पर सदन में जब लगे जोरदार ठहाके, सबसे अधिक प्रश्न और ध्यानाकषर्ण लगने पर चौबे ने ये कहा…

Update: 2020-08-28 11:05 GMT

npg.news
रायपुर, 28 अगस्त 2020। सदन में आज तब देर तक ठहाके गुंजते रहे जबकि संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने पूरी विनम्रता से आसंदी को सहज शब्दों में लेकिन चुटीले तरीक़े से ज़िक्र किया। यह बात कुछ इस सहज तरीक़े से कही गई कि सदन में ठहाके लगने लगे, खुद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मुस्कुराने लगे।
दरअसल विधानसभा में प्रश्नकाल में सबसे ज़्यादा विषय मंत्री रविंद्र चौबे के विभाग के लगे, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के विषय भी मंत्री रविंद्र चौबे के ही अधिकांश लगे। मंत्री रविंद्र चौबे ने यह संयोग देख कहा
“मुझे आज श्रीनिवास तिवारी जी की याद आ रही है, वे जब किसी पर प्रसन्न होते थे, तो उसी के विभाग का सवाल ध्यानाकर्षण स्थगन लग जाता था..”
इस पर वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मसले को पकड़ लिया और मुस्कुराते हुए बोले
“यह अध्यक्ष जी पर व्यंग्य है.. “
तभी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा
“श्रीनिवास तिवारी जी को सफ़ेद शेर कहते थे.. यह आप यहाँ कह कर क्या सतर्क करना चाह रहे हैं”
परस्पर संवाद की यह शैली और वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे का सरल सहज शब्दों में चुटीला अंदाज़ का मर्म समझने के बाद सदन में देर तक ठहाके गूंजते रहे.. इधर आसंदी पर मौजुद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मुस्कुराते रहे।

Tags:    

Similar News