MP की तर्ज पर BJP छत्तीसगढ़ में भी गुल खिलाने की तैयारी तो नहीं कर रही ?…. सरोज पांडेय के बयान पर मचा सियासी बवाल…. कांग्रेस ने कहा- “कुत्ता-बिल्ली सब पाल लें, गलतफहमी ना पाले”… उधर शैलेष बोले- “दुर्ग की नेता तो सरोज पांडेय बन नहीं पायी…सरकार बदलने की बात कहां से करती हैं”

Update: 2020-06-10 16:29 GMT

रायपुर 10 जून 2020। भाजपा सांसद सरोज पांडेय के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। दरअसल सरोज पांडेय ने इशारों-इशारों में सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते-लगाते तख्तापलट जैसी बातें कह दी है। राजनांदगांव में उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कहा कि

“छत्तीसगढ़ सरकार अपने ही लोगों के बीच घिरी हुई है, सरकार को अपने ही लोगों का समर्थन नहीं है, ऐसे में ये सरकार कैसे चलायेंगे, मुझे लगता है कि इस सरकार के जीवन कम है और कितने दिन सरकार चलेगी कहा नहीं जा सकता है”

सरोज पांडेय से जब ये पूछा गया कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी तो कहीं विभीषण नहीं ढूंढ रही है..तो जवाब में सरोज पांडेय ने कहा कि

“विभीषण तो रावण ही पैदा करता है, कांग्रेस को अपना घर पहले संभालना चाहिये, हम कभी विभीषण नहीं बनाने जाते”

इधर सरोज पांडेय के बयान के बाद कांग्रेस ने चारों तरफ से हमला बोल दिया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है …

“मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना, इस कहावत को चरितार्थ किया है भाजपा नेता सरोज पांडेय ने..वो अपने आप को प्रदेश के भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर देख रही है, तो ये गलतफहमी छोड़ देनी चाहिये, क्योंकि सपने देखना और उसे साकार दो अलग-अलग बातें होती है, दुर्ग की तो नेता सरोज पांडेय बन नहीं पायी, प्रदेश में सरकार बदलने की बात कहां से करती हैं”

वहीं कांग्रेस ने ट्वीट करके भी सरोज पांडेय पर निशाना साधा है। ट्वीट में सरोज पांडेय की तस्वीर के साथ कांग्रेस ने लिखा है…

Tags:    

Similar News