npg.news पर भी आप देख सकेंगे 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट….. परीक्षार्थियों को एक क्लिक में दिखेगा पूरा रिजल्ट….

Update: 2020-06-22 15:49 GMT
npg.news पर भी आप देख सकेंगे 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट….. परीक्षार्थियों को एक क्लिक में दिखेगा पूरा रिजल्ट….
  • whatsapp icon

रायपुर. 22 जून 2020। 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम आप npg.news पर भी देख सकते हैं। सुबह 11 बजे से npg की वेबसाइट पर लागइन कर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम कल सुबह जारी होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 23 जून को सवेरे 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित पत्रकार-वार्ता में हाईस्कूल, हायर सेकंडरी एवं हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in http://results.gov.in/cgresults और www.results.cg.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News