जीपीएम पुलिस एक्शन मोड पर….पिछले 30 दिनों में कटघोरा से आने- जाने वाले व्यक्ति के बारे में दें जानकारी…सूचना छिपाने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई….

Update: 2020-04-10 10:06 GMT

गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 अप्रैल 2020। कटघोरा में एक साथ सात कोरोना के मरीज मिलने के बाद गोरेला-पेंड्रा पुलिस एक्शन मोड पर है। गौरेला-पेंड्रा मरवाही पुलिस ने आम लोगों से अपील की हैं कि वो अपने इलके के ऐसे व्यक्ति जो पिछले 30 दिनों में कटघोरा से आना-जाना किये हैं, वैसे लोगों के बारे में वो सूचना अपने क्षेत्र के थाने में दें।
पुलिस ने इन सूचनाओं की जानकारी के लिये राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के नंबर भी जारी किये है। इन नंबरों पर ऐसी जानकारी दी जायगी। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर संदेश को अनदेखा करता हैं या सूचना छिपाता हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा की जाएगी।

पुलिस ने जो नबंर जारी किये हैं वो इस प्रकार है….

एसडीओपी गौरेला -9479193014
थाना प्रभारी गौरेला-9479193029
थाना प्रभारी पेंड्रा-9479193039
थाना प्रभारी मरवाही-9479193037
पुलिस नियंत्रण कक्ष-07751221006

 

Tags:    

Similar News