NTPC ने रचा इतिहास: ….एक ही दिन में 977.07 मिलियन यूनिट का किया उत्पादन… मार्च 2019 में बनाये अपने ही रिकार्ड को तोड़ा… लारा, कोरबा एवं सीपत ने हासिल किया 100 प्रतिशत पीएलएफ़

Update: 2020-07-29 10:38 GMT

रायपुर 29 जुलाई 2020। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC ने इतिहास रच दिया है। NTPC ने एक ही दिन में 977.07 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन करने का सर्वोच्च कीर्तिमान बनाया है। ये कीर्तिमान NTPC के इतिहास में 28 जुलाई को दर्ज हुआ। देश की सर्वश्रेष्ठ बिजली उत्पादन कंपनी को उत्पादन के रिकार्ड तक पहुंचाने में एनटीपीसी की सहयोगी और ज्वाइंट वेंचर कंपनियों का अहम रोल रहा। इसमें छत्तीसगढ़ के तीन पावर प्लांट कोरबा, सीपत और लारा के साथ-साथ उड़ीसा के तालचेर कानिहा और हिमाचल प्रदेश का कोलडेम हाइड्रो शामिल हैं।

इन पांचों कंपनियों ने रिकार्ड प्रदर्शन करते हुए इस दिन 100% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया और 977.07 मिलियन यूनिट उत्पादन किया। इससे पहले एनटीपीसी का सर्वश्रेष्ठ दैनिक प्रदर्शन का रिकार्ड 12 मार्च 2019 को बना था। उस दिन 935.46 मिलियन यूनिट का कुल उत्पादन किया गया था।

आपको बता दें कि NTPC की कुल उत्पादन क्षमता 62910 मेगावट की है। देश के इस सर्वोच्च बिजली कंपनी के 70 पावर स्टेशन हैं, जिनमें 24 स्टेशन कोयले पर आधारित है, तो वहीं 7 गैस व तरल इंधन, 1 हाईड्रो, 13 नवीनकरण ऊर्जा के साथ 25 सब्सीड्री व संयुक्त उपक्रम की कंपनियां हैं।

Tags:    

Similar News