NPG BREAKING सहकारिता संशोधन और धान बोनस समिति गठन का अनुमोदन हो सकता है कैबिनेट की बैठक का हिस्सा

Update: 2020-01-30 06:32 GMT

रायपुर,30 जनवरी 2020। कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में शुरु हो चुकी है, अधिकृत रुप से अभी कैबिनेट के फ़ैसले आने में कुछ वक्त हैं। अब से कुछ देर बाद सीएम हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी ।
खबरें हैं कि कैबिनेट में दो प्रस्ताव हैं, एक सहकारिता संशोधन का मसला है, जिसके तहत नीजि क्षेत्र को सहकारिता क्षेत्र में सहयोग किया जाना संभव किया जा सकेगा।जबकि धान की बकाया बोनस राशि जो कि क़रीब 640 रुपए है, उसे देने के लिए जो मंत्रीमंडलीय उप समिति बनी है, उसे कैबिनेट का अनुमोदन मिलेगा। कैबिनेट सिंचाई विकास प्राधिकरण को भी मंज़ूरी दे सकती है।
इसके अतिरिक्त कोई और मसला यदि है तो वह प्रेस ब्रीफ़िंग से सार्वजनिक किया जाएगा।

Tags:    

Similar News