NPG ब्रेकिंग-प्रमुख सचिव पद से मनिंदर कौर के हटते ही जैम एंड ज्वेलरी पार्क के लिए CSIDC को मिल गयी जमीन….रायपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, आठ महीने से लटकी थी फाइल

Update: 2020-06-11 15:58 GMT

NPG.NEWS

रायपुर 11 जून 2020। कृषि विभाग की प्रमुख सचिव पद से मनिंदर कौर द्विवेदी की छुट्टी होने के चंद घंटे बाद ही जैम एंड ज्वेलरी पार्क के लिए CSIDC को जमीन मिल गयी। पिछले आठ महीनों तक ये भू-आवंटन की ये फाइल सीएसआईडीसी और प्रमुख सचिव आफिस के बीच झूल रही थी। बुधवार को कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के इस मामले में कड़क तेवर के 24 घंटे और मंनिंदर कौर द्विवेदी की छुट्टी के कुछ ही घंटे बाद ही अब जैम एंड ज्वेलरी पार्क बनने का रास्ता अब साफ हो गया है।

बड़ी खबर-CM की तीखी नाराजगी के बाद IAS मनिंदर कौर द्विवेदी का विभाग छिना? जेम एंड ज्वेलरी पार्क के लिए लैंड देने में लेटलतीफी करने पर कलेक्टर कांफ्रेंस में CM बिगड़ पड़े थे

Full View

दरअसल जैम एंड ज्वेलरी पार्क का स्ट्रक्चर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम पोजेक्ट में से एक रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ही इस पार्क के बनने का ऐलान किया था, लेकिन जमीन आवंटन ना होने की वजह से मामला अटक गया। दरअसल इस पार्क के लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधीन 10 एकड़ जमीन आवंटित होने थी। लेकिन महीनों तक फाइलें दबी रह गयी। हालांकि मुख्यमंत्री खुद इस पार्क को लेकर इंटरेस्ट ले रहे थे, लिहाजा वो लगातार वर्क डेवलपमेंट के बारे में जानकारी भी ले रहे थे, लेकिन जमीन का ही मामला अटका पड़ा था, लिहाजा कल भरी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री का गुस्सा फूट पड़ा ।

रायपुर कलेक्टर की तरफ से भू-आवंटन के जारी निर्देश में चार अलग-अलग शर्तों के आधार पर जमीन का आवंटन किया गया है।

Tags:    

Similar News