NPG ब्रेकिंग: अजीत जोगी की दवाओं में आज होगा बदलाव.. चिकित्सकों का दल जोगी को कोमा से बाहर लाने की क़वायद में जुटेगा

Update: 2020-05-12 03:49 GMT

रायपुर,12 मई 2020। कार्डियक अरेस्ट के बाद नारायण अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में पंक्तियों के लिखे जाने तक कोई सुधार परिलक्षित नही है। चिकित्सकों का पूरा ध्यान मस्तिष्क की उस सूजन को कम करने पर है जो कि तब उत्पन्न हुई जबकि कार्डियक अरेस्ट के कुछ देर बाद उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नही पहुँची। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में हैं और चिकित्सकों के दल ने बीते कल एक बार फिर यह परीक्षण किया था कि मस्तिष्क दवाइयों का प्रतिसाद कर रहा है या नही।चिकित्सकों के दल ने यह पाया कि, दवाओं पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
Ex CM अजीत जोगी के उपचार में चिकित्सक उन दवाओं को बदल सकते हैं जिन्हे लेकर यह अभिमत है कि वे सूजन कम करने में बेहतर साबित होंगी। इसके साथ साथ छजका सुप्रीमो और मरवाही विधायक अज़ीत जोगी को कोमा से बाहर लाने की कोशिशें और तेज की जाएँगी।
नारायण अस्पताल के संचालक डॉ खेमका ने NPG से कहा

“अजीत जोगी जी की स्थिति स्थिर है, हमारा पूरा ध्यान मस्तिष्क की प्रतिक्रिया पर है, अभी तक हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया नही मिली है.. प्रयास फिर करेंगे.. उनका शरीर पूरी प्रतिक्रिया दे रहा है”

Tags:    

Similar News