NPG बिग ब्रेकिंग:  NGO घोटाले में CBI ने FIR किया दर्ज ….करोड़ों के घोटाले में हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज….7 दिन के भीतर कोर्ट ने दिया था FIR का निर्देश

Update: 2020-02-05 10:21 GMT

बिलासपुर 5 फ़रवरी 2020। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बताए गए NGO के मसले पर बीते 30 जनवरी को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश का परिपालन CBI ने कर दिया है। CBI की ओर से यह जानकारी दी गई है कि, उसकी ओर से FIR दर्ज कर ली गई है।

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बताए गए NGO को काग़ज़ी मानते हुए हाईकोर्ट की डबल बेंच जिसमें जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस पी पी साहू शामिल हैं के द्वारा CBI को सात दिनों के भीतर FIR दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

हाईकोर्ट ने बीते 30 जनवरी को सार्वजनिक किए आदेश में दर्जन भर नामों का उल्लेख करते हुए CBI को FIR के निर्देश दिए थे।
पूर्व I.A.S. बी एल अग्रवाल समेत दो ने इस मसले पर रिव्यू आवेदन दायर किया था, राज्य की ओर से भी आज रिव्यू का आवेदन दिया गया था। रिव्यू के दौरान CBI की ओर से उपस्थित ASG गोपा कुमार ने कोर्ट को बताया कि CBI इस मसले पर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार FIR दर्ज कर चुकी है।
NGO मामले में CBI ने यह FIR भोपाल में दर्ज किया है, इस FIR का नंबर RC 222/2020 है।

Tags:    

Similar News