अब JEE मेन परीक्षा स्थगित: अप्रैल में होने वाली थी परीक्षा, नई तारीख का होगा एलान

Update: 2021-04-18 01:18 GMT

नईदिल्ली 18 अप्रैल 2021. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है।

आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली थी।

यहां चर्चा कर दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में की जाने वाली थी. शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट में आगे लिखा कि जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान परीक्षा होने से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा.

 

Tags:    

Similar News