NIA का कश्मीर में ऑपरेशन जारी : टेरर फंडिग मामले में पाँच गिरफ़्तार.. विस्तृत ब्यौरा प्रतीक्षित
श्रीनगर,11 जुलाई 2021।कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में NIA का ऑपरेशन लगातार जारी है। NIA की टीम कश्मीर के कई इलाक़ों में दबिश देकर कार्यवाही कर रही है। अब से कुछ देर पहले पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NIA ने अनंतनाग से चार जबकि श्रीनगर से एक को हिरासत में लिया है। NIA की यह छापामार कार्यवाही आतंकी संगठनों को राशि पहुँचाने वाले और उनके लिए राशि उपलब्ध कराने वालों की तलाश में चल रही है।
सूत्रों के अनुसार NIA इस छापामार कार्यवाही का ब्यौरा कुछ देर में जारी कर सकती है।