छत्तीसगढ़ में नया सियासी बवाल : बृजमोहन बोले- कई कांग्रेसी हमारे संपर्क में….मरकाम ने दिया जवाब तो … रमन बोले- डूबती नैय्या में कौन सवार होना चाहेगा भाई

Update: 2021-06-11 03:58 GMT

रायपुर 11 जून 2021। जितिन प्रसाद जब से कांग्रेस से बीजेपी पहुंचे हैं, तभी से बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के खेमे में सेंध लगाने का दंभ भरने लगे हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुलगी सियासी आंच अब छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरम कर रही है।

Full View

बीजेपी की गरम सियासत में आज उस वक्त उबाल आ गया, जब भाजपा के वरीष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा कर दिया कि 17 जून के बाद कई कांग्रेस नेता अपना पाला बदलने वाले हैं। एक सवाल के जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा…

“जिस तरीके से सिंधिया, जितिन प्रसाद भाजपा में आये हैं और सचिन पायलट कभी भी पार्टी में आ जाये, ये कहा नहीं जा सकता, उसी तरह 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में भी बड़ा घटनाक्रम होगा, उसका हमें इंतजार करना चाहिये”

अब बृजमोहन अग्रवाल ने नया दांव चला तो कांग्रेस ने भी पलटवार में देरी नहीं लगायी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार करते हुए कहा कि …

“भाजपा के कई नेता है हमारे संपर्क में हैं। भाजपा को अपनी चिंता करनी चाहिये 15 साल सत्ता में रहने वाली पार्टी 14 सीट पर आ गयी, भाजपा से केंद्रीय संगठन बेहद नाराज है, इसलिए अपनी चमड़ी बचाने केलिए बीजेपी के लोग उलूल जुलूल बयान देते रहते हैं”

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस मामले में तड़का लगाते हुए बयान दिया….

“कांग्रेस के अंदरूनी हालात क्या हैं ये कांग्रेस को बताना चाहिये, नेताओं ने जो वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ, इसलिए कांग्रेस के अंदर बैचेनी के हालात हैं, भाजपा विपक्ष की भूमिका निभा रही है और भाजपा का कोई भी सिपाही कांग्रेस में नहीं जा सकता, कॉंग्रेस की डूबती हुई नाव है उसमें अब कौन सवारी करना चाहेगा भाई”

 

Tags:    

Similar News