नेपाल के प्रधानमंत्री ओला ने विश्वास मत प्रस्ताव हारे..राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने विपक्षी दलों से गुरुवार तक सरकार बनाने का आग्रह किया

Update: 2021-05-10 20:24 GMT

रायपुर/काठमांडू,11 मई 2021। नेपाल के चर्चित प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली देश की संसद याने प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत प्रस्ताव हार गए हैं। प्रधानमंत्री ओली के समर्थन में 93 सांसदों ने वोट किया जबकि 124 सांसदों ने ख़िलाफ़ में वोट किया।
नेपाली कांग्रेस और सीपीएम माओवादी सेंटर ने ओली को समर्थन नहीं देने का ऐलान किया था। विश्वास मत हार चुके ओपी शर्मा ओली को भारत विरोधी और चीन समर्थक रुख़ की वजह से पहचाना जाता है।हालाँकि इस नज़रिए की वजह से वे भारत के लिए विवादित माने गए।
संभावना है कि अब नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर और सीपीएन माओवादी सेंट्रल के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल मिल कर सरकार का गठन करेंगे।
राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने विपक्ष को प्रधानमंत्री के नाम के साथ गुरुवार को नौ बजे तक आगे आने का न्यौता दिया है।

Similar News