NEETU KAPOOR BIRTHDAY special: नीतू के जन्मदिन पर एक साथ आया कपूर परिवार, आलिया भट्ट भी आई नजर..
रायपुर 8 जुलाई 2021 बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह का करियर शानदार रहा है. उन्होंने छह साल की छोटी उम्र में फिल्म सूरज से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वैजयन्ती माला और राजेंद्र कुमार मुख्य बूमिका में थे. इसके बाद नीतू सिंह बाल कलाकार के रूप में कई फिल्मों में दिखाई दी थीं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हमने उन फिल्मों की लिस्ट तैयार की है जिनमें नीतू सिंह को बेबी सोनिया के रूप में देखा गया था.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बुधवार रात पूरे कपूर परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान बच्चा पार्टी से लेकर बड़े तक सभी शामिल थे. रणधीर कपूर भी पार्टी में नजर आए. सारा कपूर परिवार एख साथ नीतू के जन्मदिन के लिए इस दौरान करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी साथ नजर आए
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बुधवार रात पूरे कपूर परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान बच्चा पार्टी से लेकर बड़े तक सभी शामिल थे. रणधीर कपूर भी पार्टी में नजर आए. सारा कपूर परिवार एख साथ नीतू के जन्मदिन के लिए इस दौरान करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी साथ नजर आए
पार्टी में करीना, करिश्मा के अलावा आलिया भट्ट भी अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंचीं थी और सबने जमकर इस दौरना फोटो क्लिक करवाए और साथ में जमकर मस्ती की है औऱ तस्वीरें इस बात की गवाह हैं.