गौरव खन्ना का Khatron Ke Khiladi 15 में एंट्री पर बढ़ा सस्पेंस!, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Gaurav Khanna Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना के KKK 15 में जाने का कयास लगाया जा रहा है। इस पर जीके ने क्या कहा जानिए बिग बॉस , अब क्या रोहित शेट्टी के स्टंट्स भी करेंगे फतह ....
Khatron Ke Khiladi 15 : बिग बॉस के जीके, अनुपमा के अनुज कपाड़िया, मास्टर शेफ या कहे गौरव खन्ना के अब अगली इंट्री फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में जाने की लगाई जा रही है। बिग बॉस के बाद लोगों में रोहित शेट्टी के दमदार और रोमांचक शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। पिछला सीजन नहीं आने से इस सीजन को लेकर लोगों में क्योरिसिटी बढ़ी है।यह एडवेंचर और ब्रेव स्टंट का शो है।इस शो का सीजन 15 लॉन्च आने वाला है। फैंस इसके कास्ट को लेकर परेशान हैकि कौन कौन इस शो का हिस्सा होंगे।कौन-कौन रोहित शेट्टी के इस शो में खतरों से सामना करेंगे। बिग बॉस जीतने के बाद कयास लग रहा है कि गौरव खन्ना भी इस शो का हिस्सा होंगे।
खबरों से मिली जानकारी से खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बन सकते है। हैं। रिपोर्टस के अनुसार मेकर्स उनकी एंट्री के लिए कॉन्टेक्ट कर रहे है। लेकिन सोशल मीडिया से मिली खबर से गौरव ने खुद बताया है कि क वह शो में शामिल होंगे या नहीं।
गौरव खन्ना ने बताया सच
खतरों के खिलाड़ी में शो में जीके के शामिल होने को लेकर खुद बताया कि उन्हे इस बारे मे ं कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि- मैं सच बताऊं तो मुझे नहीं पता है। मैं अभी ही असली दुनिया में वापस आया हूं और मैं अभी भी बिग बॉस जोन में हूं। देखते हैं आगे चीजें कैसे होती हैं। मैं इसके बारे में सोचूंगा, लेकिन अभी कुछ पक्का नहीं कह सकता। मैं इस शो की जीत के दबाव में नहीं आना चाहता। मैंने तब तक कोई भी प्रोजेक्ट नहीं किए हैं, जब तक मैं उस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार न हो जाऊं।
बिग बॉस विनर अभी जीत की खुशी में मशरुफ है लेकिन शो को लेकर उत्सुक भी, लेकिन फिलहाल उन्होंने कोई मुहर नहीं लगाया । उनका कहना है कि किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ में लेने से पहले वे मेंटली तैयारी होना भी जरूरी है।
गौरव खन्ना हुए वायरल
बिग बॉस से निकलने के बाद टीवी के सुपर स्टार गौरव खन्ना को लोगों का पूरा प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि जब से उनके खतरों के खिलाड़ी में( Khatron Ke Khiladi 15। में आने की खबरें अभी सच है या नहीं यही भ्रम है।मेकर्स भी चाहते है कि गौरव खन्ना शो में उतरते हैं, तो यह सीजन और भी दमदार होगा। उनके फैंस ने तो शो जीतने का भी अनुमान लगा दिया है। एक्टर ने अभी अपनी एंट्री को लेकर खबर नहीं की है, लेकिन उन्होंने यह भी नहीं कहा कि वे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। ऐसे में उम्मीदों का सिलसिला अभी भी जारी है और फैंस बेसब्री से मेकर्स की ऑफिशियल लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
खतरों के खिलाड़ी में शो- कौन-कौन आ सकता है?
केवल गौरव खन्ना ही नहीं, बल्कि इस बार खतरों के खिलाड़ी 15 से कई और सेलेब्रिटीज की चर्चा में हैं। फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा ने भी शो को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वे इस ऑफर पर सोच रहे हैं, लेकिन कुछ भी तय नहीं है। कॉमेडियन प्रणित शो मे जा सकते है।उन्होंने खुद कहा कि आगे शो के बारे में जरूर सोचूंगा। इससे साफ है कि शो के लिए बातचीत तो कई लोगों से हो रही है, लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है।
खतरों के खिलाड़ी कब शुरू हो सकती है शूटिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू हो सकती है। शो हर साल बाहरी लोकेशन पर शूट होता है, और इस बार भी शो के मेकर्स ने पहले से शूटिंग डेट और लोकेशन को नहीं बताया है। इसके संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की घोषणा शूटिंग से पहले की जाती है, इसलिए उम्मीद है कि दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले वीक मे इसकी खबर मिल सकती है।
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी का हर सीजन अपने रोमांचक होता है। एडवेंचर लवर के लिए यह शो बहुत पसंदीदा होता है। शानदार प्रेजेंटेशन के लिए चर्चा में रहता है। रोहित शेट्टी की होस्टिंग शो में एक अलग ही ऊर्जा जोड़ देती है। उनके स्टंट्स, सेलेब्रिटीज की खौफभरी चीखें और एड्रेनालिन से भरे टास्क्स इस शो को टीवी के बाकी रियलिटी शोज़ से अलग बनाते हैं।इसलिए फैंस हर साल इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
दो रियलिटी शो के विनर गौरव खन्ना शो में हिस्सा लेते हैं, तो फैंस के लिए खुशी की बात होगी और स्टंट भी रोमांचक हो सकते है। बता दें कि अभी बिग बॉस 19 का खिताब अपने नाम कर गौरव ने सबको अचंभा कर दिया है। ये सीजन हिट रहा और लोगो ने गौरव के गेम को पसंद किया ।