Dayanand Shetty New Look : CID के दया ने छोड़ा दरवाजा तोड़ना, अब नेटफ्लिक्स पर लोरी गाते नजर आ रहे हैं एक्टर; देखें दयानंद शेट्टी का चौंकाने वाला नया अवतार
Dayanand Shetty New Look : सीआईडी के खत्म होने के बाद दयानंद शेट्टी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज सिंगल पापा में दया का किरदार पूरी तरह से बदल चुका है।
Dayanand Shetty New Look : CID के दया ने छोड़ा दरवाजा तोड़ना, अब नेटफ्लिक्स पर लोरी गाते नजर आ रहे हैं एक्टर; देखें दयानंद शेट्टी का चौंकाने वाला नया अवतार
Dayanand Shetty New Look : मुंबई : भारतीय टेलीविजन के इतिहास में जब भी धमाकेदार एंट्री और दरवाजा तोड़ने की बात होती है, तो दिमाग में सबसे पहला नाम इंस्पेक्टर दया का आता है। सीआईडी (CID) सीरियल के जरिए घर-घर में मशहूर हुए दयानंद शेट्टी ने दशकों तक अपनी फौलादी बॉडी और सख्त अंदाज से अपराधियों के छक्के छुड़ाए। लेकिन अब दया का एक ऐसा रूप सामने आया है जिसे देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। जो दया कभी एक किक से भारी-भरकम दरवाजे तोड़ देते थे, वो अब नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज में नन्हे बच्चे को संभालते और लोरी गाते नजर आ रहे हैं।
Dayanand Shetty New Look : दरवाजा तोड़ने वाले बने मैनी
सीआईडी के खत्म होने के बाद दयानंद शेट्टी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज सिंगल पापा में दया का किरदार पूरी तरह से बदल चुका है। इस सीरीज में वह पर्वत सिंह नाम के शख्स की भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज में दया पुलिस अफसर नहीं, बल्कि एक मैनी (मेल नैनी) बने हैं। यानी एक ऐसा मर्द जो बच्चों की देखभाल करता है, उन्हें खाना खिलाता है और उनके साथ खेलता है। जिस हाथ में कभी बंदूक और हथकड़ी होती थी, अब उस हाथ में बच्चों के खिलौने और दूध की बोतल दिखाई दे रही है।
बाबूजी केले का छिलका... दया के मुंह से देसी नुस्खे
सीरीज में दया का किरदार पर्वत सिंह दिखने में तो पहाड़ जैसा विशाल है, लेकिन दिल से बेहद कोमल और मासूम है। जहां सीआईडी में उनकी आवाज सुनकर मुजरिम कांप जाते थे, वहीं सिंगल पापा में वह बेहद धीमी और मीठी आवाज में बात कर रहे हैं। सीरीज के कुछ सीन और प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दया बाबूजी केले का छिलका लगाने से मुन्ना को मच्छर नहीं काटेगा जैसे मजेदार देसी नुस्खे देते नजर आ रहे हैं। उनके इस सॉफ्ट अवतार को देखकर फैंस हैरान भी हैं और खुश भी, क्योंकि उन्होंने दया का ऐसा इमोशनल रोल पहले कभी नहीं देखा था।
कुणाल रॉय कपूर के साथ मजेदार जुगलबंदी
सिंगल पापा में दयानंद शेट्टी के साथ अभिनेता कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। कहानी एक ऐसे पिता (कुणाल) के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बच्चे को अकेले पाल रहा है और उसकी मदद के लिए पर्वत सिंह (दया) की एंट्री होती है। कुणाल का किरदार बार-बार दया की पुरानी सीआईडी वाली इमेज को याद करता है और उनके इस नए केयरिंग अंदाज को हजम नहीं कर पाता। सीरीज में इन दोनों की केमिस्ट्री और कॉमेडी दर्शकों को खूब हंसा रही है। यह देखना काफी दिलचस्प है कि कैसे एक एक्शन हीरो अचानक एक केयरटेकर की भूमिका में खुद को ढाल लेता है।
दया का नया रोल
दयानंद शेट्टी का यह नया रोल केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि समाज की एक पुरानी सोच (Stereotype) पर भी प्रहार करता है। भारत में बच्चों की देखभाल या नैनी का काम अक्सर महिलाओं से जोड़कर देखा जाता है। दया ने मैनी का किरदार निभाकर यह साबित कर दिया है कि बच्चों को प्यार और परवरिश देना सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पुरुष भी इसे उतनी ही संवेदनशीलता के साथ कर सकते हैं। उन्होंने अपनी रफ एंड टफ छवि को तोड़कर यह संदेश दिया है कि असली ताकत सिर्फ मुक्के में नहीं, बल्कि किसी की देखभाल करने में भी होती है।
दयानंद शेट्टी की एक्टिंग रेंज
'सिंगल पापा' के जरिए दयानंद शेट्टी ने अपनी शानदार एक्टिंग रेंज साबित की है। उन्होंने दिखा दिया है कि वह सिर्फ दरवाजे तोड़ने वाले 'एक्शन मैन' नहीं हैं, बल्कि एक मंझे हुए कलाकार हैं जो कॉमेडी और इमोशनल दृश्यों को भी उतनी ही शिद्दत से निभा सकते हैं। फैंस के लिए यह सफर 'रफ एंड टफ' से 'टॉफी एंड डफ' जैसा है। अब जब दया ने खाकी वर्दी उतारकर बच्चों की देखभाल वाला एप्रन पहन लिया है, तो एक बात तो साफ है कि ओटीटी की दुनिया में भी उनका जलवा बरकरार रहने वाला है।