36 दिन बाद कटघोरा में बहाल होंगी आवश्यक सेवाएं… 10 वार्डो में खुलेंगी दुकानें, ये होगा समय…. 

Update: 2020-05-13 15:14 GMT

कोरबा 13 मई 2020. छत्तीसगढ़ में कोरोना का हॉट स्पॉट बना कोरबा जिले का कटघोरा कस्बा में 36 दिनों बाद जिला प्रशासन आंशिक छूट देने जा रहा है। कोरोना संक्रमण को 100 मीटर के दायरे में रोकने में सफलता हासिल करने वाला कोरबा जिला प्रशासन इस आंशिक छूट के साथ भी काफी सख्ती अपनाये हुए है। स्वास्थ विभाग और कटघोरा SDM की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना के कंटेन्मेंट और बफर जोन वाले वार्ड क्रमांक 3,10,11,12 और 13 को पहले चरण में छूट के दायरे में शामिल नही किया गया है।

गौरतलब है कि इन्ही क्षेत्रो से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे,जिसके बाद जिला प्रशासन ने काफी मुस्तैदी से कोरोना संक्रामण को रोकने में सफलता हासिल की थी। कल 14 मई से कटघोरा के 15 वार्डो में से वार्ड क्रमांक 3,10,11,12 और 13 को छोड़कर बाकी के 10 वार्डो में अति आवश्यक सेवाय शुरू कर दी जाएंगी। वही कंटेन्मेंट और बफर जोन के बाहर के हिस्से में आने वाले शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों को खोलने की भी अनुमति दे दी गई है। नगर पालिका कटघोरा के इन 10 वार्ड के लोग अब जरूरी सामान लेने के लिए घरो से बाहर निकल सकेंगे। कटघोरा में भी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक सामानों की दुकान खुलेंगी, इनमे मेडिकल स्टोर, राशन की दुकानों के साथ ही हरि सब्जियों की दुकान शामिल है।

Tags:    

Similar News