Weather Update Today, 14 August 2023: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट,, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

Weather Update Today, 14 August 2023: 14 अगस्त 2023 को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में अभी भी हल्की से भारी बारिश की संभावना है। देश के कई हिस्सों में आज भी कई जगहों पर बरसात का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Update: 2023-08-14 03:42 GMT
Weather Update Today, 25 August 2023: दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल, जानें अपने शहर का मौसम का हाल
  • whatsapp icon

Weather Update Today, 14 August 2023: 14 अगस्त 2023 को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में अभी भी हल्की से भारी बारिश की संभावना है। देश के कई हिस्सों में आज भी कई जगहों पर बरसात का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर भारी बारिश और कुछ जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वर्षा की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने आज भी पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और सिक्किम में वर्षा की संभावना है। इसके साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में वर्षा की संभावना है। स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार आज 14अगस्त को देश के कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय औरअरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बरसात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका है।

जबकि जम्मू और कश्मीर, उत्तर पंजाब, तलहटी इलाके में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात की संभावना है। छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बरसात के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून की स्थिति देखने को मिल रही है, लेकिन अगले दो दिन तक रिमझिम बारिश हो सकती है। इसके बाद लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में जोरदार मानसूनी बारिश होगी. हालांकि, रविवार को राज्य के पांच-छह स्थानों को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर बारिश नहीं हुई। वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी भी मानसून की स्थिति बनी हुई है। अगले दो दिनों में इसका असर दिखेगा. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक, उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में मामूली बूंदाबांदी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्थितियां बन रही हैं. इसका असर प्रदेश के 23 जिलों में दिखेगा. मो दानिश ने बताया कि मानसून फिर से यूपी की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान के दौरान किसी पेड़ या दीवार का सहारा न लें। किसी सुरक्षित स्थान पर रुकें। तेज हवा के कारण घरों के टीनशेड व छप्पर सहित पेड़ गिरने से बिजली बाधित होने की आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, इटावा, कासगंज, आज़मगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर ,गोंडा, शाहजहाँपुर,लखीमपुर खीरी,बरेली,पीलीभीत,बदायूं में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 50-60 की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News